कन्नौज, जून 9 -- कन्नौज, संवाददाता। औरैया में आयोजित किसान जन संवाद कार्यक्रम में जाते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज जिले में मक्का खेती का हवाई सर्वे किया। बता दें कि संवाद कार्यक्रम में जिले के करीब 400 किसानों ने प्रतिभाग किया। वहीं जिले के अफसरों में उपकृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी समेत कई अधिकारी व कर्मचारी भी कार्सक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। जिले में मक्का की फसल का करीब 53 हजार हेक्टेयर का रकबा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ औरैया के अजीतमल के जनता महाविद्यालय में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों के जन संवाद कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। कृषि विभाग के अफसरों ने बताया कि वहां जाने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकाप्टर से जिले के अरौल, कन्नौज सदर, तिर्वा, छिबरामऊ और तालग्राम आदि क्षेत्र...