नई दिल्ली, जनवरी 14 -- सीएम योगी आदित्यनाथ ने छोटे बच्चों को स्मार्ट फोन दे देने वाले उनके माता-पिता को खरी-खरी सुनाई है। उन्होंने कहा कि लोग दूधमुंहे बच्चों को भी स्मार्ट फोन पकड़ा देते हैं। ये अपराध कर रहे हैं आप। ये अपराध मत करिए। मत पकड़ाइए बच्चों को स्मार्ट फोन। उसको लिखने-पढ़ने की आदत डलवाइए। सिखाइए उसको थोड़ा। स्मार्ट फोन पकड़ लेगा तो उसके बाद वो जिद्दी हो जाएगा, डिप्रेशन का शिकार हो जाएगा। एक समय आप धोखे में स्वयं हो जाएंगे। उससे बचिए। सीएम योगी ने मंगलवार को गोरखपुर महोत्सव में कहा कि जब आप यात्रा में जा रहे हैं, बाइक या फोर व्हीलर चला रहे हैं तो अपना स्मार्ट फोन बंद करके रख दीजिए या साइलेंट मोड में रखिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना हमारे लिए एक चैलेंज है। नौजवान बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं। परिवार के परिवार ...