नोएडा, सितम्बर 19 -- एक्सपो मार्ट में चप्पे चप्पे पर कड़ा पहरा रहा पुलिस के साथ पीएसी बल तैनात किए गए ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सीएम योगी शुक्रवार को समीक्षा बैठक करने पहुंचे। इस बीच सीएम योगी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गईं। पुलिस के अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। एक्सपो मार्ट में चप्पे चप्पे पर पुलिस और पीएसी बल का पहरा रहा। एक्सपो मार्ट के आसपास भी पुलिस...