रामपुर, अक्टूबर 1 -- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के जरिए बनाए गए आपत्तिजनक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला सामने आया है। वायरल सामग्री में मुख्यमंत्री के चेहरे का गलत इस्तेमाल किया गया है। घटना से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वार थाना पुलिस में उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्र ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार 30 सितंबर को इंस्टाग्राम पर समीर अंसारी नामक आईडी से उक्त वीडियो वायरल किया गया। जांच करने पर पता चला कि यह आईडी वास्तव में खौदकलां निवासी मियां जान पुत्र असगर अली द्वारा चलाई जा रही है। पुलिस ने वायरल वीडियो और फोटो के स्क्रीनशॉट भी सुरक्षित कर लिए हैं। एसआई मनोज कुमार मिश्र द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर...