जौनपुर, जनवरी 14 -- जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान डीएम ने सभी बैंकों के प्रतिनिधियों एवं शाखा प्रबंधकों के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जितने भी आवेदन स्वीकृत हो चुके है उसमें शीघ्र ऋण वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैंको में लंबित आवेदनों के संबंध में भी जानकारी ली और निर्देशित किया कि जो भी दस्तावेज अपूर्ण हैं, उन्हें आवेदक को अवगत कराते हुए पूर्ण कराएं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी बैंक एवं सभी शाखाएं सक्रिय सहभागिता निभाते हुए शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्...