अलीगढ़, दिसम्बर 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विकास भवन सभागार में बुधवार को सीडीओ योगेंद्र कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की। बैंकों की धीमी प्रगति व लोन देने में आनाकानी करने पर सीडीओ ने बैंकों को फटकार लगाई। जिले में 3000 के सापेक्ष अब तक विभिन्न बैंकों ने 1750 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं। जबकि 1100 से अधिक आवेदन लंबे समय से लंबित हैं। भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं में सर्वाधिक 369 आवेदन लंबित पाए गए। भारतीय स्टेट बैंक के प्रतिनिधि द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सीडीओ ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा 324 आवेदन निरस्त किए जाने का मामला सामने आया, जिनमें कई प्रकरण बिना उचित कारण के खारिज पाए गए। इस प...