गाजीपुर, जनवरी 23 -- खानपुर। जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केन्द्र की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत गुरुवार को सिधौना स्थित सिद्धनाथ महादेव धाम प्रांगण में स्वरोजगार कार्यशाला आयोजित हुआ। उत्तर प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' की पहल पर आयोजित उक्त कार्यशाला में कुल 70 युवाओं ने पंजीकरण कराकर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना की जानकारी प्राप्त की। सहायक प्रबंधक उद्योग विवेक वर्मा ने उपस्थित युवाओं को योजना के विभिन्न प्रावधानों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इसके तहत युवाओं को उद्योग या सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापित करने के लिए पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बताया कि आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच ह...