रुद्रप्रयाग, सितम्बर 20 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जनपद के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम ने कहा कि सरकार पूरी तरह प्रभावितों के साथ खड़ी है। इस दौरान सीएम ने अफसरों की बैठक ली, जिसमें उन्होंने 30 सितम्बर तक अर्लट मोड में रहते हुए आपदाओं से निपटने को तैयार रहने को कहा है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित बसुकेदार क्षेत्र के तालजामण, डूंगर, बड़ेथ, जौला, कमद, उछोला, छेनागाड़, पाट्यू आदि गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया। जबकि इसके बाद रुद्रप्रयाग पहुंचकर जिला पंचायत सभागार में अफसरों की बैठक लेते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे बचाव एवं राहत कार्यों, विद्युत, पेयजल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, मोटर मार्गों की स्थिति के साथ ही केदारनाथ धाम यात्रा सीजन के द्वितीय चरण की तैयारियों की विस्...