पटना, अक्टूबर 19 -- बिहार में अब चुनाव के 20 दिन भी नहीं बचे हैं। राज्य में सियासी हलचल बढ़ चुकी है। एनडीए और महागठबंधन के अलावा इस बार बिहार में प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी सभी 243 सीटों पर ताल ठोकने का दावा कर रही है। हालांकि, खुद प्रशांत किशोर किसी भी विधानसभा सीट से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। शनिवार को 'हिन्दुस्तान समागम' में आए प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा किया और बेबाकी से अपनी बातों को रखा। प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनना होता तो वो कब का बन गए होते। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर से पूछे गये सवालों और उनके जवाब पर सबसे ज्यादा तालियां बजीं। प्रशांत किशोर से पूछे गये इस सवाल पर कि क्या वे भी मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं? उनका जवाब था 'हम कुछ नहीं बनना चाहते। बनना होता तो कब का बन गये होते।' दोबारा उनसे यह पूछा...