देहरादून, जून 13 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की एवं शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्ति की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह हादसा देश और विश्व के लिए अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राज्य सरकार की संवेदनाएं इस दुःख की घड़ी में मृतकों के परिवारजनों के साथ है। इस दौरान प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, मीनाक्षी सुंदरम, सचिव विनय शंकर पांडेय, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी आदि मौजूद रहे। उधर, भाजपा ने इस हादसे में शोक में संगठन की गतिविधियां स्थगित की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...