बलिया, जुलाई 7 -- बलिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ऑनलाइन प्रदेश के सभी जिलों से एक-एक लोगों से वार्ता कर पौधरोपण अभियान की तैयारी और उसके सफलता पर चर्चा किया। इस तारतम्य में विकास भवन स्थित एनआईसी में जिले से बेलहरी प्रमुख शशांक तिवारी से वार्ता किया। सीएम ने सभी से एक पेड़ मां के नाम रोपित करने के लिए आमजन को जागरूक करने की नसीहत दिया। उधर, डीसी मनरेगा ऋचा सिंह ने सीएम को बताया कि मनरेगा की ओर से 16 लाख 64 हजार पौधों का उठान किया जा चुका है। साथ ही इन्हें रोपित करने के लिए गड्ढा खुदाई आदि का कार्य पूरा कर लिया गया है। अभियान की सफलता के लिए उन्होंने अधिनस्थों को निर्देश दे दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...