मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- कुढ़नी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम ने कहा कि नीतीश कुमार ने परिवारवाद से हटकर पूरा जीवन बिहार के विकास में लगा दिया। केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार में तेजी से विकास हो रहा है। इस बार एनडीए को विधानसभा में 225 सीट मिलनी निश्चित है। वे शनिवार को कुढ़नी के केरमाडीह स्थित खेल मैदान में एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1947 के पहले वोट की बात नहीं होती थी, राजा का साम्राज्य चलता था। देश को आजाद कराने के लिए सुभाषचंद्र बोस ने अंग्रेजों और मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी।. आज गांव के लोग भी ले रहे एसी का आनंद : केंद्रीय जल शक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण निषाद ने कहा कि बिहार सरकार न...