फिरोजाबाद, दिसम्बर 23 -- फिरोजाबाद। आयुष्मान कार्डों को बनाने के कार्य में गति लाने को लेकर मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन राम ने ग्रामीण अंचलों के कई स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि इस कार्ड में तेजी लाएं तथा पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द आयुष्मान कार्ड सौंपे जाएं। कई स्थानों पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और आशा कार्यकर्ता आयुष्मान कार्ड बनाते हुए मिले। सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मक्खनपुर के तहत इन्दूमई का निरीक्षण किया जहां उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और आशा कार्यकर्ता पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान भारत कार्ड बनाते हुए मिले। इसी तरह उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धनपुरा का निरीक्षण किया जहां उन्हें काफी मात्रा में अनमियतताएं मिलीं जिस उन्होंने नाराजगी जताई। उ...