रिषिकेष, सितम्बर 10 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे। इस कड़ी में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट स्थित एसडीआरएफ परिसर में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट का निरीक्षण भी किया। इस दौरान सीएम ने एयरपोर्ट और सुरक्षा अधिकारियों से वार्ता कर तैयारियों की जानकारी ली। सीएम ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को समयबद्धता के साथ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पूर्व पंजाब के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करके लौटे हैं। वह गुरुवार को उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण करेंगे। कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है। आपदा के इस कठिन समय में हमें निरंतर उनका सहयोग एवं ...