भागलपुर, अक्टूबर 4 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भागलपुर जिले को बड़ी सौगात देते हुए 27 पंचायत सरकार भवनों का ऑनलाइन उद्घाटन किया। ये भवन जिले के पीरपैंती, जगदीशपुर, सुल्तानगंज, सन्हौला, शाहकुंड, गोराडीह समेत 11 प्रखंडों में बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री ने 08 नए पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का शिलान्यास भी किया। साथ ही, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 21 कन्या विवाह मंडपों का शिलान्यास किया। ये मंडप गोराडीह, जगदीशपुर, पीरपैंती और अन्य प्रखंडों में बनेंगे। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया, जिसमें स्थानीय सांसद, विधायक और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने बताया कि जीविका दीदियों की मांग पर ये कन्या विवाह मंडप बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में...