देहरादून, अगस्त 2 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार और राज्य स्वायत्त निकायों के उन कर्मचारियों को महंगाई भत्ते यानी डीए में वृद्धि को मंजूरी दे दी जो पांचवें और छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लागू वेतन बैंड/ग्रेड वेतन में अपना वेतन और भत्ते प्राप्त कर रहे हैं। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार और राज्य स्वायत्त निकायों/उपक्रमों के पांचवें और छठे केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार लागू वेतन बैंड/ग्रेड वेतन पाने वाले कार्मिकों के महंगाई भत्ता बढ़ाने को मंजूरी दे दी। उनकी मंहगाई भत्ते की मौजूदा दर को एक जनवरी 2025 से पांचवें वेतनमान वाले कार्मिकों को 455 प्रतिशत से बढ़ाकर 466 प्रतिशत किया जाएगा। इसी प्रकार छठे वेतनमान वाले कर्मचारियों क...