उत्तरकाशी, जून 8 -- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 9 जून सोमवार को पुरोला में जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक बड़ी सौगात देने पहुंचेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री 43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले पुरोला उप जिला चिकित्सालय भवन का शिलान्यास करेंगे। साथ ही मोरी-सांकरी- जखोल मोटर मार्ग के 27 किमी मोटर मार्ग हाटमिक्स डामरीकरण मरम्मत कार्य, महा विद्यालय छात्रावास, कला संकाय भवन एवं मोरी महा विद्यालय भवन समेत कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। विधानसभा क्षेत्र का केंद्र बिंदु पुरोला उप जिला चिकित्सालय उन्नत सुविधाओं से लैस होगा। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने बताया कि पुरोला एवं मोरी समेत सर बडियाड,नौगांव,बड़कोट, सांखाल, मटिया लोड क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाकों की गरीब जनता के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए 43 करोड़ रुपये की ला...