बगहा, सितम्बर 20 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 23 सितंबर के संभावित दौरे को ले तैयारियां जोरों पर है। जिसका मॉनिटरिंग उच्च अधिकारियों के द्वारा लगातार की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को बगहा पुलिस जिला के पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज और अनुमंडल पदाधिकारी गौरव कुमार हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने वाल्मीकिनगर पहुंचे। इस दौरान उन लोगों ने चयनित लवकुश पार्क के शिलान्यास स्थल के आस पास हो रहे साफ सफाई सहित अन्य सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया तथा लव कुश पार्क की असमतल भूमि को समतल करने हेतु निर्देशित किया। पर्यटन विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपचंद कुमार को ससमय लंबित कार्य के निष्पादन हेतु निर्देशित किया तथा कई दिशा निर्देश दिए। लवकुश पार्क शिलान्यास स्थल में छह पगोड़ा का भी निर्माण किया जाएगा। जिसमें...