जौनपुर, दिसम्बर 25 -- जौनपुर, संवाददाता। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को सीएम डैश बोर्ड पोर्टल की समीक्षा हुई। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चंद्र ने समाज कल्याण, सिंचाई, विद्युत व युवा स्वराज अभियान से संबंधित प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण डेटा पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित होने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करते हुए योजनाओं की प्रगति में तेजी लाएं। साथ ही विभागीय समन्वय के माध्यम से जनपद की रैंकिंग को बेहतर बनाए रखने पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...