मिर्जापुर, मई 28 -- मिर्जापुर। डीएम प्रियंका निरंजन ने सीएम डैश बोर्ड विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में 50 मदो/योजनाओं में ए प्लस श्रेणी प्राप्त होने पर संतोष जताया। वहीं बी,सी व डी श्रेणी वाले अधिकारियों को निर्देशित किया कि अगले माह प्रगति लाते हुए ए श्रेणी लाना सुनिश्चित करें। जिन मदो/योजनाओं ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ है। इनमें पं. दीन दयाल एकीकृत बागवानी मिशन समेत 50 विभागों में ए प्लस मिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...