रामपुर, जनवरी 10 -- पुलिस के प्रति लोगों को विश्वास बढ़ता जा रहा है। इसका ही परिणाम है कि शिकायत निस्तारण करने में इस बार भी प्रदेश में रामपुर पुलिस प्रथम आई है। रामपुर पुलिस 17वीं बार प्रथम स्थान पर रही है। हालांकि,इस बार टाप फाइव में रामपुर को छोड़कर मुरादाबाद मंडल का कोई जिला शामिल नहीं हुआ है। टॉप पांच में बरेली जोन का शहजाहंपुर दूसरे नंबर पर आया है। इस बार बरेली,शहजाहुंपर और बिजनौर को छोड़कर अन्य सभी जिलों के रैकिंग पहले से खराब रही है। मिले अंको का विवरण रामपुर। रैंकिंग में हर एक जिले को दस में से अंक दिए जाते है। जिसमे रामपुर को 8.76 अंक,संभल को 7.83 अंक,शहजाहंपुर को 8.34 अंक,पीलीभीत को 7.02 अंक,मुरादाबाद को 7.54 अंक,बरेली को 7.23 अंक,बिजनौर को 8.02 अंक,बदायूं को 7.04 अंक मिले है। बिजनौर,बरेली और शाहजाहंपुर की रैकिंग में सुधार रामपुर।...