रामपुर, जनवरी 15 -- विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने विभिन्न विभागों की गहन समीक्षा की। समीक्षा में सेतु निगम, एनआरएलएम, आईसीडीएस, शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पंचायतीराज एवं उद्योग विभाग की प्रगति धीमी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। समीक्षा के दौरान अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग की दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत छात्रों के आवेदन पत्रों को समय से फॉरवर्ड एवं अपलोड न किए जाने पर डीएम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गौरव खड़ायत का वेतन रोक दिया और कारण बताओ नोटिस जारी किया। विद्यालयों का निरीक्षण न किए जाने पर बीएसए कल्पना देवी का वेतन रोका गया है। डीएम ने 50 लाख रुपये से अधिक की लागत वाले निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति की समीक्षा करते हुए अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष कम व्यय करने वाली कार्यदायी संस्था...