लखीमपुरखीरी, जुलाई 11 -- सीएम डैशबोर्ड पर जिले की रैंकिंग एक बार फिर लड़खड़ा गई है। मई महीने में जहां खीरी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर आया था वहीं जून महीने में 26 पायदान लड़खड़ाकर 28वें स्थान पर पहुंच गई है। विकास में 50वीं रैंक आई वहीं राजस्व में भी जिला 23वें स्थान पर आया है। जून महीने की जारी रैंकिंग में जालौन जिला पहले स्थान पर, शाहजहांपुर दूसरे, अम्बेडकर नगर व महराजगंज तीसरे, श्रावस्ती जिला पांचवें स्थान पर आया है। वहीं सबसे फिसड्डी जिलों में प्रयागराज, बागपत, मुरादाबाद, गोरखपुर व कासगंज शामिल हैं। मई महीने की रैंकिंग में खीरी जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा था वहीं जून महीने की जारी हुई रैंकिंग में जिला पिछड़ गया। बताया जाता है कि बिजली विभाग की बिजली शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में जिला अन्य जिलों की अपेक्षा पिछ...