बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। आयुष विभाग के प्रमुख सचिव एवं शासन द्वारा नामित जनपद के नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और सीएम डैशबोर्ड की विस्तृत समीक्षा बैठक की। रेंकिंग गिरने पर नाराजगी जताई। कहा कि योजनाएं लोगों के जीवन में बदलाव लाने के लिए होती हैं। इसलिए जवाबदेही और मिशन-मोड में काम जरूरी है। छात्रवृत्ति में लापरवाही मिलने पर सचिव ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को नोटिस जारी किया। बैठक की शुरुआत प्रभारी मंत्री की पूर्व समीक्षा बैठक के कार्यवृत्त पर हुई कार्यवाही की समीक्षा से हुई। कई बिंदुओं पर अपेक्षित प्रगति न होने पर नोडल अधिकारी ने अधिकारियों की कार्यशैली पर नाराजगी जताई। सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्देशों का अनुपालन केवल फाइलों में नोटिंग तक सीमित नहीं होना चाहिए, परिणाम डैशबोर्...