बागपत, सितम्बर 12 -- सीएम डैशबोर्ड में बागपत जनपद की रैंकिंग लगातार गिरती जा रही है। डीएम की समीक्षा बैठक और डांट फटकार का भी विभागीय अफसरों पर कोई असर नहीं हो रहा है। हालत इतने खराब हो गए हैं कि इस बार बागपत जिला 72वें स्थान पर लुढक गया। डीएम ने डी श्रेणी वाले विभाग को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है, साथ ही जिन विभागों की खराब स्थिति है उन्हें फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम अस्मिता लाल ने सीएम डैशबोर्ड से संबंधित विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रैंकिंग खराब करने वाले अधिकारियों को प्रतिवादी प्रविष्टि दी गई और कार्यशैली में तत्काल सुधार लाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह स्वय...