बरेली, जनवरी 20 -- सीएम ग्रिड योजना के दूसरे फेज के तहत सड़क चौड़ीकरण की तैयारी तेज हो गई है। अतिक्रमण हटाने से पहले नगर निगम ने भारत सेवा ट्रस्ट से धर्मकांटा चौराहे तक एक बार फिर पैमाइश कराई। इस दौरान करीब 50 दुकानों का हिस्सा अतिक्रमण की जद में पाया गया। सोमवार को पैमाइश निर्माण विभाग, राजस्व विभाग और मानचित्रकार की संयुक्त टीम ने की। पहले की गई नापजोख को लेकर दुकानदारों ने विरोध जताया था, जिसके बाद पारदर्शिता के लिए दोबारा पैमाइश कराई गई है। नगर निगम के एक्सईएन राजीव कुमार राठी का कहना है कि सीएम ग्रिड योजना के तहत इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण किया जाना है, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हो सके। पैमाइश में जिन दुकानों का हिस्सा तय सीमा से बाहर पाया गया है, उन्हें अतिक्रमण की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हटेगा अतिक्र...