पटना, दिसम्बर 27 -- विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी बहुमत से मिली जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने नीतीश कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे अपने पत्र में सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने एनडीए सरकार की जीत को बिहार की जनता के विश्वास का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह प्रशंसनीय है कि एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने बिहार की जनता का विश्वास बनाए रखा है, जो इस शानदार जनादेश से स्पष्ट होता है। सद्गुरु ने मुख्यमंत्री के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर की कृपा सदैव उन पर बनी रहे और आने वाले वर्षों में बिहार की इस महान भूमि तथा यहां के लोगों की जर...