हाजीपुर, सितम्बर 24 -- हाजीपुर। हि.प्र. मंगलवार की दोपहर अचानक मौसम का मिजाज बदला और घने काले बादल आसमान में छा गए। इस दौरान वैशाली जिला प्रशासन को सूचना मिली कि मौसम की खराबी और पटना में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यदि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग में परेशानी होगी तो हाजीपुर में ही इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ सकती है। इस सूचना के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिला पुलिस बल के जवानों को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अक्षयवट राय स्टेडियम को खाली करवाने और हाजीपुर से पटना तक रूट को क्लियर करने के निर्देश जारी कर दिए गए। जिलाधिकारी वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर पुलिस फोर्स हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम को खाली करवाने में जुट गई। इस दौरान करीब एक दर्जन जवान समहरणालय गेट पर खड़े हो गए और कि...