अररिया, दिसम्बर 17 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। रविवार को पटना मे चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक महिला चिकित्सक का हिजाब खींचने से जुड़ा कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी क्रम में सोमवार को सीमांचल अधिकार मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के फैंसी मार्केट फारबिसगंज मे आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने की। बैठक में मौजूद वक्ताओं ने मुख्यमंत्री के इस कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे महिलाओं के सम्मान और गरिमा पर सीधा हमला बताया। मंच के सदस्यों ने कहा कि सार्वजनिक मंच पर किसी महिला के पहनावे के साथ इस तरह का व्यवहार न केवल असंवेदनशील है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मसम्मान को ठेस पहु...