किशनगंज, मई 27 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अपनी-अगली राजनीतिक पारी अब जदयू की तरफ से खेलने के लिए किशनगंज नगर परिषद के अध्यक्ष तैयार हैं। आगामी 28 मई को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान जनता दल यू पार्टी में शामिल होंगे। इसकी सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है। पूरा शहर पोस्टर बैनर से पाट दिया गया है। रविवार को सम्राट अशोक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में जदयू में शामिल होने का एलान करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्री पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने पार्टी से जुड़ कर जनता की सेवा करने का मन बनाया है। मुख्यमंत्री की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए सभापति ने कहा कि आज देश विदेश में बिहारी कहलाना शर्म नहीं बल्कि गर्व की बात है। सड़क, बिजली, पुल-पुलिया, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि सहित हर क्षेत्र में बिहार अ...