वाराणसी, जून 6 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर गुरुवार को दशाश्वमेध घाट पर गंगा का 53 लीटर दूध से अभिषेक किया गया। मुख्यमंत्री के दीर्घायु एवं मंगल कामना की गई। हिंदू युवा वाहिनी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला के नेतृत्व में मां गंगा को साड़ी अर्पण किया गया। पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु बालकदास ने कहा कि संत समाज और पूरा भारत चाहता है कि योगी आदित्यनाथ देश को नेतृत्व प्रदान करें। शीतला देवी मंदिर के महंत कल्लू महाराज, महानगर अध्यक्ष अजय सिंह, उमेश सिंह, गप्पू सिंह, ओमप्रकाश, दिनेश अग्रहरि, राजेश समेत सैकड़ों कार्यकर्ता रहे। उधर, भाजपा के राजर्षि मंडल की ओर से भोजूबीर में केक काटकर मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया। इसमें भाजपा नेता रणंजय सिंह, कुलदीप त्रिपाठी, गोप...