मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 3 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा वाजिद में सीएम नीतीश कुमार के छह अक्टूबर के संभावित दौरे को लेकर गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुनील कुमार ने निरीक्षण किया। डीएम ने बलिराम हाईस्कूल के खेल मैदान में सभा स्थल को देखा। वहीं, पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सकरा हाईस्कूल के प्रांगण में स्थित इंटर स्तरीय भवन की सफाई, रंग-रोगन करने को कहा। इसके बाद डीएम हेलीपैड व पार्किंग स्थल पर तैयारी का जायजा लिया। उक्त स्थल पर बिजली के लटक रहे तार को ऊंचा करने का निर्देश दिया। सकरा मंसूरपुर में हेलीपैड से निकलकर सभा स्थल की ओर जाने वाली सड़क की पीसीसी ढलाई शुरू करा दी गई है। डीएम ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी है। एसएसपी सुनील कुमार ने डीएसपी पूर्वी सकरा मनोज कुमार सिंह, थानाध्य...