रुद्रपुर, दिसम्बर 31 -- खटीमा, संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नशा मुक्त उत्तराखंड की पहल उनके गांव नगरा तराई में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दी। बुधवार को थर्टी फर्स्ट के अवसर पर गांव में ग्रामीणों ने वन देवी मंदिर में सादगीपूर्ण कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वन देवी मंदिर में खीर का विशाल भंडारा आयोजित किया गया। साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सागर सिंह धामी ने मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए जिला पंचायत से दो लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की। सूखापुल गांव के पास स्थित वन देवी मां के मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में नगरा तराई, सूखापुल, चौड़ापानी, बीसबीघा, दमगड़ा, कालापुल, विक्रम फार्म सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना की। श...