शामली, अगस्त 14 -- मुख्यमंत्री के बर्ड फ्लू के आदेश के बाद पशुपालन विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया किया कार्ययोजना पहले ही तैयार की जा चुकी है। इससे प्रभावी ढ़ंग से लागू करने के लिए कमर कस ली है। सभी मुर्गी फार्म संचालकों को भी फोन कर सूचित कर दिया है। विभाग ने पांच टीमे गठित की है। शीघ्र ही मुर्गी फार्मों पर बर्ड फ्लू से संबंधित दिशा निर्देश भी चस्पा किए जायेंगे। हालांकि जनपद में बर्ड फ्लू का कोई मामला प्रकाश में नहीं आया। शामली के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सीबी कश्यप ने बताया कि जिले में गोरखपुर के चिडिया घर में बर्ड फ्लू बाघिन की मौत के बाद 15 मई से अलर्ट जारी कर दिया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। इसके साथ ही वनविभाग भी अलर्ट हो गया है। पशुपालन विभाग ने सतर्कता के लिए ...