गोपालगंज, जनवरी 20 -- गोपालगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपालगंज के बरौली में आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में आधी आबादी की जबरदस्त भागीदारी देखने को मिली। बड़ी संख्या में जीविका दीदियां, महिलाएं, युवा, बुजुर्ग और बच्चे अपने नेता को सुनने के लिए सुबह से ही सभा स्थल पर पहुंचने लगे थे। सभा स्थल पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। महिलाएं पारंपरिक परिधान में, जीविका दीदियां समूहों में नारे लगाती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुंच रही थीं। मुख्यमंत्री के मंच पर आते ही पूरा परिसर 'नीतीश कुमार जिंदाबाद' के नारों से गूंज उठा। हर वर्ग के चेहरों पर उत्साह और उम्मीद साफ झलक रही थी। मुख्यमंत्री के संबोधन के दौरान हर अहम बात पर तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई देती रही। तालियों से गूंजता रहा सभास्थल सभा के दौरान मुख्यमंत्री की हर घोषणा पर लोग खड़े होकर ताल...