बांका, जनवरी 13 -- डीडीसी ने डिग्री कॉलेज, रेफरल अस्पताल का किया निरीक्षण कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। सीएम नीतीश कुमार की संभावित जिला यात्रा को लेकर कटोरिया सहित पूरे जिले में प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को डीडीसी उपेन्द्र सिंह कटोरिया पहुंचे और संभावित कार्यक्रम स्थलों व प्रमुख विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कटोरिया के तेलंगवा स्थित निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज तथा कटोरिया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया। डीडीसी ने तेलंगवा में बन रहे डिग्री कॉलेज का निरीक्षण करते हुए भवन निर्माण की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को ध्यान में रखते हुए कॉलेज परिसर में हेलीपैड निर्माण के लिए संभावित स्थल का भी अवलोकन किया गया। वहीं रेफरल अस्पताल परिसर में निर्माण...