भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा एवं कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के उद्देश्य से सोमवार को उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने संयुक्त रूप से सन्हौला का दौरा किया। इस दौरान जिला प्रशासन, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल, मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं आपातकालीन सेवाओं की तैयारियों का जायजा लिया। स्थल पर ही विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ताकि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो और संपूर्ण व्यवस्था सुचारु रूप से संचालित हो सके। डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया ...