देवरिया, अक्टूबर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना बेरोजगार युवकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है। योजना के तहत अभी तक आठ सौ युवाओं को रोजगार हेतु बिना ब्याज और गारंटी के पांच लाख रूपए तक का ऋण दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बेरोजगार युवाओं के लिए सीएम युवा उद्यमी योजना का शुभारंभ किया था। इसके तहत प्रदेश सरकार युवाओं को पांच लाख रूपए तक बिना ब्याज और गारंटी के ऋण उपलब्ध कराती है। वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-2026 में जनपद को सत्रह सौ लाभार्थियों का लक्ष्य मिला है। इसके सापेक्ष तीन हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से जांच-पड़ताल के बाद आठ सौ लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करा दिया गया है। बाकी बचे आवेदनों को आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित बैंकों को भेजा गया है...