जयपुर, दिसम्बर 11 -- साल 2018 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी। उस वक्त सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग गंभीरता से उठी थी, लेकिन पार्टी आलाकमान ने दिग्गज नेता अशोक गहलोत को सीएम की कुर्सी पर बैठाया था। एक बार फिर उनके मुख्यमंत्री बनने की बात छिड़ी है। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब उनसे मुख्यमंत्री बनने की संभावना को लेकर सवाल पूछा गया, तो जानिए सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह ने क्या जवाब दिया?क्या बोले पायलट और दिग्विजय सिंह? आज तक के एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट और दिग्विजय सिंह से सवाल किया गया- सचिन पायलट के बारे में कहा जाता है कि वह 'सीएम इन वेटिंग' हैं यानी उन्हें सीएम बनने का इंतजार करने वाला कहा जाता रहा है। क्या सचिन पायलट कभी सीएम बनेंगे? इस सवाल पर सचिन पायलट ने जवाब देते हुए कहा- इसका जव...