मुरादाबाद, जनवरी 21 -- कुंदरकी ब्लॉक सभागार में बुधवार को मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने गरीब व पात्र लाभार्थियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल भी प्रदान कीं, जिससे उन्हें दैनिक जीवन में आने वाली कठिनाइयों से राहत मिल सके। विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और कोई भी पात्र व्यक्ति आवास जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित न रहे। कार्यक्रम के उपरांत विधायक ठाकुर रामवीर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की और आगामी कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मोमिना, फैजान, ...