हल्द्वानी, जून 6 -- हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को हल्द्वानी पहुंचकर कालू सिद्ध मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। सीएम कार्यालय से जारी कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी शनिवार सुबह 9.35 बजे सेंट जोसेफ हेलीपैड नैनीताल से रवाना होकर 9.45 बजे एफटीआई हेलीपैड हल्द्वानी पहुंचेंगे। कार से 10.05 बजे कालाढूंगी रोड स्थित कालू सिद्ध मंदिर पहुंचेंगे। वह मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही मंदिर परिसर के कार्यों का निरीक्षण करेंगे। आधे घंटे तक मंदिर में रहने के बाद 11.50 बजे गंगापुर कबड़वाल स्थित नगर निगम की गोशाला पहुंचेंगे, जहां वह गोशाला के गोपूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ ही विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। दोपहर 1.15 बजे एपीएस स्कूल लामाचौड़ में चल रहे आर...