रांची, सितम्बर 9 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई की महिला शाखा वीमेन इन पब्लिक सेक्टर (विप्स) की ओर से संस्थान के रबींद्र भवन में 12 से 15 सितंबर तक चार दिवसीय मेला सह बिक्री प्रदर्शनी उमंग 2.0 का आयोजन किया जाएगा। मुख्य अतिथि कस्तूरी महिला सभा की अध्यक्षा रूपाली गुप्ता 12 सितंबर को शाम में मेले का उद्घाटन करेंगी। सीएमपीडीआई के सीएमडी मौजूद रहेंगे। बताया कि मेले में लगभग 70 स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें आधुनिक परिधान, हैंडलूम साड़ियां, सूट सामग्रियां, आभूषण, घरेलू सजावटी सामान और खानपान की विविध स्टॉल शामिल होंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...