हरदोई, सितम्बर 12 -- हरदोई। नवागंतुक सीएमओ भवनाथ पांडेय ने शुक्रवार को सांडी अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके बाद बाढ़ क्षेत्र इलाके में पहुंचकर स्थापित स्वास्थ्य कैंपों का हाल-चाल लिया। फिर वेयर हाउस भी पहुंचे। सीएमओ भवनाथ पांडेय ने बताया कि उनका यह पहला निरीक्षण था। इस निरीक्षण में सिर्फ वह देखने गए थे कि ड्यूटी पर जो कर्मचारी लगे हैं वह मौजूद हैं या नहीं। यही बाढ़ क्षेत्र में जो स्वास्थ्य कैंप लगी हुई हैं वहां पर ड्यूटी पर स्वास्थ्य कर्मी मौजूद हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि दोनों जगह पर ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारी उपस्थित मिले ।इसके बाद वेयरहाउस पहुंचे जहां पर भी सभी कर्मचारी उपस्थित मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...