उरई, दिसम्बर 22 -- उरई। सड़क सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार रात सीएमओ ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इमरजेंसी में आने वाले दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के इलाज के बावत दवा और ट्रीटमेंट की स्थिति देखी। इमरजेंसी में 24 घंटे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए। सड़क सुरक्षा योजना के तहत अपर मुख्य सचिव के निर्देश पर रविवार की रात 10 बजे के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार भिटौरिया ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर इमरजेंसी का औचक निरीक्षण किया। यहां सीएमओ ने इमरजेंसी में दवा की उपलब्धता को देखा। उन्होंने दवाओं का रखरखाव ठीक से करने को कहा। यहां कितने प्रकार की दवा हैं और दुर्घटनाग्रस्त मरीजों के लिए क्या-क्या इंतजाम हैं इन सब का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही ड्य...