हाथरस, सितम्बर 21 -- सीएमओ ने टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा -(A) सीएमओ ने टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा हाथरस। शहर के बागला संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में स्थित जिला क्षय रोग केंद्र में शनिवार को सीएमओ डॉ. मनजीत सिंह ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत संचालित टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा की। समीक्षा में अभियान से संबंधित समस्त इंडीकेटरों की प्रगति को शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के सीएमओ ने निर्देश दिए। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत लक्ष्य के सापेक्ष समस्त आच्छादित वल्नेरेवल जनंसख्ख्या की शत-प्रतिशत टीबी स्क्रीनिंग/जांच का कार्य 31 अक्टूबर तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। अभियान में चिन्हित मरीजों की अग्रिम समस्त कार्यवाही को निःक्षय पोर्टल पर नियमित अंकित कराई जाए। टीबी नॉटिफिकेशन रेट की उपलब्धि लक्ष्य के सापेक्ष शत...