सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखने के लिए रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रजत कुमार चौरसिया ने इटवा क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पीएचसी भदोखर, कोहड़ौरा, बिस्कोहर और सोहना पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं, मरीजों को दी जा रही सुविधाओं और उपचार की गुणवत्ता का गहन जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने पंजीकरण काउंटर, ओपीडी, दवा वितरण और जांच सुविधाओं की स्थिति देखी। मरीजों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं और उपचार को लेकर फीडबैक लिया। इस दौरान कुछ केंद्रों पर साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक न मिलने पर उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई और परिसर की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने सभ...