हरिद्वार, जुलाई 11 -- कांवड़ यात्रा को लेकर सीएमओ डॉ. आरके सिंह, कांवड़ मेले के नोडल अधिकारी डॉ. राजेश कुमार गुप्ता तथा सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा के साथ अस्थायी चिकित्सा शिविरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने शिविरों में उपलब्ध दवाओं, चिकित्सकों की उपस्थिति, उपकरणों का जायजा लिया। सीएमओ डॉ. सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या होने पर तत्काल प्राथमिक उपचार प्रदान किया जाए। गंभीर मरीजों को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल रेफर किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...