अयोध्या, सितम्बर 6 -- तारुन, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील बालियान ने शनिवार को सीएचसी तारुन का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में डेंगू वार्ड बनाने एवं कई दिनों से बुखार पीड़ित मरीजों के जांच के बाद इलाज करने के निर्देश दिये। तारुन अस्पताल पर तीन महिला डॉक्टर की नियुक्ति करने के बावजूद सभी ने यहां कार्य करने से हाथ खड़े कर दिये। इसके बावजूद महिला डॉक्टर की कमी जल्द पूरी होगी। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय मे बारिश व धूप के खिलने के प्रभाव से संक्रामक बीमारियों से लोग पीड़ित हो रहे है। मरीजों के समुचित इलाज के लिये चिकित्सकों को जांच के बाद इलाज करने का निर्देश दिया गया। इस मौसम में डेंगू के भी रोगी निकल सकते है। जिनके बेहतर इलाज के लिये डेंगू वार्ड बनाने को कहा गया। गांव में बढ़ रहे वायरल फीवर के रोगियों को देखते हुये गांवो में...