बलरामपुर, जनवरी 5 -- बलरामपुर, संवाददाता। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने विकास खण्ड उतरौला के प्राथमिक विद्यालय कूपा देवर में आयोजित ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस (वीएचएसएनडी) का निरीक्षण किया। इस दौरान मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सत्र में एएनएम रेनू पाण्डेय द्वारा 03 गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच तथा 21 बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। वहीं 03 किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी आवश्यक परामर्श भी दिया गया। निरीक्षण के समय सीएमओ ने बताया कि जनपद में विटामिन-ए सम्पूरण अभियान संचालित है। उन्होंने नौ माह से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से विटामिन-ए की खुराक देकर शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्र प्रकाश, आशा क...