सहारनपुर, अगस्त 28 -- सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बुधवार को देवबंद पहुंच टीकाकरण अभियान की समीक्षा कर अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में पहुंच अभियान का सर्वेक्षण किया। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम ने नगर के मुहल्ला पठानपुरा, मदीना कालोनी, शेखुल हिंद कालोनी, बैरून कोटला और गांव नूनाबड़ी एवं राजूपुर समेत कई गांवों में पहुंच टीकाकरण अभियान का मौके पर निरीक्षण किया। सीएमओ ने बच्चों का टीकाकरण के अलावा पैरासिटामोल सिरप व टेबलेट और गर्भवती महिलाओं के लिए आयरन व फोलिक एसिड की उपलब्धता पर जोर दिया। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार ने बताया कि सर्वे के दौरान सबकुछ ठीक पाया गया है। स्थानीय टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इस दौरान एनएचएम डा. कपिल देव, डा. मुकेश, बृजेश कुमार, डा. प्रवेश कुमार, डब्ल्यू...